जहां नजर घुमाओ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. मानो जैसे बाढ़ आ गई हो. मानसून आने से पहले अगर गोवा का ये हाल है तो बाद में क्या होगा, ये सोचकर ही गोवा के लोग परेशान हो उठे हैं. राज्य के कई हिस्सों में भीषण बारिश कहर बरसा रही है. नॉर्थ गोवा का मापुसा और मोरमुगाओ में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. बारिश से पणजी का भी हाल खराब है. सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से वाहन निकल नहीं पा रहे हैं और ट्रैफिक जाम के हालात पैदा हो गए हैं. गोवा से बारिश का एक भयावह वीडियो सामने आया है, जिसमें पानी से भरी सड़क पर एक शख्स अपनी स्कूटी को संभालने की बहुत कोशिश कर रहा है, लेकिन पानी के बहाव के आगे उसकी ड्राइविंग स्किल काम नहीं आई, शख्स स्कूटी समेत पानी में बह जाता है. दूसरे वाहन भी इस दौरान पानी में फंसे दिखाई दे रहे हैं.