अमेरिका और ईरान में काफी लंबे समय से तनाव चल रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मानें तो दोनों देश किसी समझौते के करीब हैं, मगर क्या सच में ऐसा है? फिलहाल ये तय हो गया है कि ईरान और अमेरिका के बीच अब 5वीं बार वार्ता 23 मई को रोम में होगी. ये जानकारी खुद ओमान के विदेश मंत्री बद्र अलबुसैदी ने सोशल मीडिया X के माध्यम से दी.ओमान अब तक ईरान और अमेरिका के बीच 4 बार वार्ता करवा चुका है, जिसमें से 3 मस्कट में और एक रोम में हुई है. ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाकई ने भी 5वीं वार्ता 23 मई शुक्रवार को रोम में होने की पुष्टि कर दी. हालांकि, ईरान की संसद में सभी सांसदों ने एक सुर में कहा कि हम परमाणु प्रौद्योगिकी पर अपना अधिकार नहीं छोड़ेंगे. साथ ही ईरान के परमाणु कार्यक्रम की शांतिपूर्ण प्रकृति की पुष्टि करते हुए कहा कि इस्लामी गणराज्य ने कभी भी परमाणु बम बनाने की कोशिश नहीं की है, और न ही वह ऐसा करने की कोशिश करेगा.