बेंगलुरु में तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़कर बाइक पर गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. ये दर्दनाक वाकया सीसीटीवी में कैद हुआ है कि पेड़ अचानक बाइक पर गिर गया, जिससे बाइक सवार और पीछे बैठा यात्री दोनों जमीन पर गिर गए. यह घटना कोरमंगला क्षेत्र में घटी.उन्हें सेंट जॉन्स अस्पताल ले जाया गया. बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे व्यक्ति का इलाज चल रहा है.