महाराष्ट्र में कोरोना फिर से पैर पसार रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी मुस्तैदी बढ़ा दी है. सरकार और विशेषज्ञों का कहना है कि अभी चिंता की कोई बात नहीं है. लेकिन कोविड के भयावह दौर को देखने वाले लोगों के लिए कोरोना के बढ़ते मामले घबराने के लिए काफी है. महाराष्ट्र के दो बड़े मेट्रो शहर मुंबई और पुणे में कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इन दोनों शहरों में देश से सभी राज्यों के लोग रहते हैं. ऐसे में मुंबई-पुणे में बढ़ते कोरोना के मामलों की चिंता पूरे देश में होने लगी है. गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 33 नए मरीज मिले. इनमें से 22 मरीज मुंबई से सामने आए, जबकि पुणे से 7 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा थाने से तीन और लातुर से भी एक मरीज के मिलने की जानकारी सामने आई है. सभी मरीजों की स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में इलाज हो रही है.