ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहली बार अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं. आज दौरे के दूसरे दिन गांधीनगर में पीएम मोदी का रोड शो कर रहे हैं. पीएम मोदी के इस शो में लोगों का हुजूम उमड़ा है, भीड़ में मौजूद लोगों के हाथ में तिरंगा झंडा है. रोड शो में लोग पीएम मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं. इसी के साथ लोग सेना को सैल्यूट करने वाले बोर्ड लेकर भी पहुंचे हैं. रोड शो में लोग ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेनाओं की जांबाजी की प्रशंसा करते नजर आए.पीएम मोदी आज गांधीनगर में शहरी विकास वर्ष 2025 का शुभारंभ करेंगे, जो राज्य के 20 साल के सुनियोजित और टिकाऊ शहरी विकास का प्रतीक है. यह कार्यक्रम सुबह करीब 11 बजे होगा, जिसमें गुजरात की शहरी रणनीति के अगले चरण की रूपरेखा तैयार की जाएगी. यह आयोजन शहरी नियोजन, स्वच्छ ऊर्जा और बुनियादी ढांचे में गुजरात की अग्रणी भूमिका को और मजबूत करेगा.