आप कभी अकेले नहीं चलोगो). यह नारा इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) की चैंपियन टीम लिवरपूर के फैंस को एक दूसरे से जोड़ता है, यहा नारा उनकी रगों में बहता है. सोमवार, 26 मई का दिन उनके लिए खास होने वाला था. एक और शानदार कैंपेन के बाद टीम EPL चैंपियन बनी थी और इस दिन ही टीम की विक्ट्री परेड होने वाली था. यह कैंपेन इसलिए भी और शानदार था क्योंकि 9 साल टीम को हर ट्रॉफी जिताने के बाद महान जर्मन मैनेजर जुर्गेन क्लॉप पद से हटे थे और नए मैनेजर ने अपने पहले ही साल में टीम को इंग्लैंड फुटबॉल का चैंपियन बना दिया था. शाम में विक्ट्री परेड होनी थी. शाम 5.40 बजे के आसपास लिवरपूल टीम की परेड करती हुई ओपन-टॉप बस रॉयल लिवर बिल्डिंग से गुजरी और फैंस का बड़ा हुजूम You’ll Never Walk Alone गाते हुए नए प्रीमियर लीग चैंपियन टीम को सेलिब्रेट कर रहा था. लेकिन फिर जो हुआ वो किसी लिवरपूल फैन ने अपने सबसे बुरे सपने में भी नहीं सोचा होगा.