दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने नशे के खिलाफ अपने जीरो टॉलरेंस अभियान और ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने 6 साल से फरार चल रहे एक कुख्यात गांजा तस्कर जमील अहमद को हरियाणा के नूंह जिले के पिनगवां गांव से गिरफ्तार किया है.क्या है मामलाये मामला साल 2019 का है, जब दिल्ली के कश्मीरी गेट के मेटकॉफ बस अड्डे पर पुलिस ने एक ट्रक से 500 किलो गांजा बरामद किया था. इस दौरान तीन लोग असलम खान, मौसम खान (नूंह, हरियाणा निवासी) और जाकम खान (अलवर, राजस्थान निवासी) को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में सामने आया था कि इन सभी को गांजा लाने के लिए जमील अहमद ने उड़ीसा भेजा था.