पश्चिम बंगाल के बारडोरा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिक्किम (PM Modi Sikkim) के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने न सिर्फ राज्य की विकास गाथा की तारीफ की बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को भी सामने रखा. पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा, पॉइंट्स में जानें.सिक्किम के लोग पर्यटन की पावर को समझते हैं. टूरिज्म सिर्फ मनोरंजन नहीं डायवर्सिटी का सेलिब्रेशन भी है. आतंकियों ने पहलगाम मे जो भी किया वह सिर्फ भारतीयों पर हमला नहीं था मानवता की आत्मा और भाईचारे की भावना पर भी हमला था.










