Home Uncategorized ट्रंप के मित्र और सलाहकार बने रहेंगे”: DOGE प्रमुख के पद से...

ट्रंप के मित्र और सलाहकार बने रहेंगे”: DOGE प्रमुख के पद से इस्तीफा देने के बाद एलन मस्क

सरकारी दक्षता विभाग या DOGE के प्रमुख के पद से इस्तीफा देने वाले एलन मस्क ने अपने विदाई भाषण में कहा कि इस पद पर रहते हुए उनका उद्देश्य अमेरिकी करदाताओं के “खरबों” डॉलर बचाना, धोखाधड़ी वाली सरकारी योजनाओं की पहचान करना और नौकरशाही में कटौती करना रहा. उन्होंने कहा कि कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद वे राष्ट्रपति ट्रंप के मित्र और सलाहकार बने रहेंगे.टेक अरबपति ने कहा, “यह हमेशा एक सीमित अवधि का कार्यभार था”, क्योंकि अब उनका लक्ष्य अपने व्यवसायों पर अधिक ध्यान केंद्रित करना है. उनकी कंपनियों में दुनिया की अग्रणी निजी अंतरिक्ष फर्म स्पेसएक्स और टेस्ला शामिल हैं, जो दुनिया की सबसे उन्नत ई-वाहन निर्माता कंपनियों में से एक है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version