दिल्‍ली में फिर चल सकती है आफत की आंधी… राजस्‍थान, असम, केरल में भारी बारिश का अलर्ट

मानसून के बदरा इस बार देशभर में जमकर बरस रहे हैं. दिल्‍ली में तो मानसून (Monsoon) आने से पहले ही बारिश (Delhi Rain) ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, केरल में हो रही झमाझम बारिश ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. कुछ जगह लोगों के घरों में भी पानी भर गया है. दिल्ली-एनसीआर के लिए आईएमडी ने आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कर्नाटक के तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से चार लोगों की मौत हो गई है. हिमाचल में 31 मई और एक जून को कुछ स्थानों पर भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इधर, राजस्थान में अगले सप्ताह आंधी चलने व बारिश होने का अनुमान है. आइए आपको बताते हैं कि देशभर में आज और आने वाले कुछ दिनों में कैसा मौसम रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here