पूजा ने ऊंची कूद में लहराया परचम, गुलवीर सिंह ने रिकॉर्ड कायम कर जीता दूसरा गोल्ड

गुलवीर सिंह ने शुक्रवार (30 मई 2025) को यहां पुरुषों की 5000 मीटर स्पर्धा के फाइनल में एक दशक पुराना मीट रिकॉर्ड तोड़ा और एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीतकर लंबी दूरी की दौड़ के भारत के महान खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करा लिया. राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी धावक गुलवीर ने 13 मिनट 24.77 सेकेंड का समय निकालकर थाईलैंड के कीरन टुनटिवेट को पीछे छोड़ा जो 13 मिनट 24.97 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे. जापान के नागिया मोरी ने 13 मिनट 25.06 सेकेंड के साथ कांस्य पदक जीता. पिछला चैंपियनशिप रिकॉर्ड कतर के मोहम्मद अल-गर्नी के नाम था. अल-गर्नी ने 2015 सत्र में 13 मिनट 34.47 का समय निकाला था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here