भारत में कोरोना (COVID-19 वायरस) के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. चीन, सिंगापुर, हॉगकॉग जैसे देशों में बढ़ते केस के बीच भारत में भी कोरोना वायरस (Corona Virus In India) से लोगों में डर का माहौल है. इन दिनों एक या दो नहीं कोरोना के चार वैरिएंट एक्टिव हैं. इस बीच लोगों के मन में ये सवाल जरूर है कि इनमें कौन सा वैरिएंट देश में सबसे ज्यादा फैल रहा है. वहीं कोरोना के खौफ के बीच राहत भरी खबर ये है कि लोगों को बहुत ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है. एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं, समझिए.देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव केस 2710 मामले हैं, पिछले 24 घंटों में 511 मामले सामने आए हैं. 255 लोग ठीक हुए हैं वहीं 7 लोगों की मौत हुई है. जनवरी 2025 से अब तक 1170 लोग कोरोना को हराकर ठीक हुए हैं. वहीं अब तक कुल 22 लोगों की मौत हो चुकी है. देश के अलग अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण देखने को मिल रहा है.










