प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहिल्या बाई की 300वीं जयंती मनाने के लिए भोपाल में हैं. सिंदूरी रंग की साड़ियां पहने लगभग 15,000 महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे के दौरान उनका स्वागत करेंगी. यह कार्यक्रम एक बड़े महिला सम्मेलन का हिस्सा है, जो अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती भी मनाता है. पीएम भोपाल में सुबह करीब 11:15 बजे लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में भाग लेंगे. वह लोकमाता देवी अहिल्याबाई को समर्पित एक स्मारक डाक टिकट और एक विशेष सिक्का भी जारी करेंगे.