पुणे के सदाशिव पेठ के भावे हायस्कूल के पास एक भीषण हादसा हो गया है. यहां स्थित एक चाय की टपरी पर तेज रफ्तार कार चढ़ गई. इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए, जिनमें से 5 एमपीएससी के छात्र भी हैं. जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार में आ रही ह्यूंडई ऑरा कार ने अचानक नियंत्रण खो दिया और चाय की टपरी पर चढ़ गई. चश्मदीदों और पुलिस के अनुसार, कार चालक शराब के नशे में था और नियंत्रण खो बैठा. हादसे के वक्त छात्र चाय पीने के लिए टपरी के पास खड़े थे. एक लड़की और चार अन्य को पैर में गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों को संचेती और मोडक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.