अमेरिका ने ईरान को लेकर लगाए गए अपने नए प्रतिबंधों को रोकने के निर्देश दिए हैं. यह दावा अमेरिकी मीडिया हाउस वॉल स्ट्रीट जनरल ने अपनी रिपोर्ट में किया है. रिपोर्ट के अनुसार पिछले सप्ताह व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट की ओर से ईरान के प्रति सभी नए प्रतिबंध गतिविधियों को रोकने का निर्देश आया था. व्हाइट हाउस के एक करीबी सूत्र ने इस मीडिया हाउस को बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप का ईरान के साथ नए न्यूक्लियर डील करने के लिए “अधिकतम दबाव” बनाने की रणनीति अब अपनी जगह पर अटकी हुई है.अमेरिका ईरान की तरफ उस समय हाथ बढ़ाता दिख रहा है जब ईरान पर संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था- IAEA ने आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि तेहरान ने पिछले तीन महीनों में अत्यधिक समृद्ध, हथियार-ग्रेड यूरेनियम के भंडार में 50 प्रतिशत की वृद्धि की है. ईरान ने इस सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) का आरोप “राजनीति से प्रेरित और निराधार आरोपों को दोहराता है”.