पोलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में करोल नवरोकी की जीत, समझें नतीजे क्या बता रहे- ट्रंप से क्या कनेक्शन

पोलैंड के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. पोलिश नेशनल इलेक्टोरल कमीशन की तरफ से सोमवार को जारी अंतिम मतगणना के अनुसार, विपक्षी लॉ एंड जस्टिस (PIS) पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार करोल नवरोकी ने पोलैंड के राष्ट्रपति पद के दूसरे चरण का चुनाव जीत लिया है.सोमवार को पीकेडब्ल्यू की पब्लिक वेबसाइट पर नवरोकी के नाम के आगे अंतिम परिणाम ‘दूसरे चरण में निर्वाचित’ लिखा हुआ था. सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने बताया कि पोलैंड के राष्ट्रीय स्मृति संस्थान के प्रमुख और इतिहासकार नवरोकी को राष्ट्रपति पद के दूसरे चरण में 50.89 प्रतिशत वोट मिले, जबकि सत्तारूढ़ सिविक कोएलिशन (KO) के उम्मीदवार और वारसॉ के मेयर रफाल ट्रजास्कोवस्की ने 49.11 प्रतिशत वोट हासिल किए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here