मुंबई हो या बेंगलुरु, आजकल इन शहरों में किराए पर घर लेना किसी मिशन से कम नहीं है, लेकिन इस बार मामला हद से पार चला गया है. सोशल मीडिया पर एक Reddit पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि, बेंगलुरु के Haralur इलाके में एक 3BHK फ्लैट का किराया ₹2.7 लाख प्रति माह बताया गया है. यही नहीं, फ्लैट मालिक ने ₹15 लाख का सिक्योरिटी डिपॉजिट भी मांग लिया है.Reddit यूज़र anotherimbaud ने इस लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पूछा, “क्या वाकई कोई इतना किराया देगा? फ्लैट तो सामान्य ही लग रहा है.” यह बात जैसे ही इंटरनेट पर पहुंची, सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कुछ लोगों ने हैरानी जताई, तो कई यूज़र्स ने इसे झूठा या नकली ऐड बताया. स्क्रीनशॉट के मुताबिक, यह फ्लैट 1,464 स्क्वायर फीट का है, जो एक आम अपार्टमेंट की तरह ही दिखता है. इसमें ना कोई सी-फेसिंग है, ना कोई पेंटहाउस वाली सुविधाएं, फिर इतना ज्यादा किराया क्यों?