बिहार सरकार ने मुजफ्फरपुर रेप पीड़िता की मौत के मामले में बड़ा एक्शन लिया है. सरकार ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. अभिजीत सिंह को पद से हटा दिया है और श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) की अधीक्षक डॉ. कुमारी विभा को निलंबित कर दिया है.बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि यह बेहद ही जघन्य अपराध हुआ है और जो भी लोग इस घटना में शामिल होंगे और उन पर कड़ी कार्रवाई होगी. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जब बच्ची की मौत हुई थी तब वह राज्य में नहीं थे. वह कल रात पटना आए हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और सरकार ने आदेश दिए हैं कि 15 दिनों के अंदर चार्ज शीट करके स्पीड ट्रायल चल कर आरोपी को सजा दिलाई जाएगी