आतिशी का दिल्‍ली के शिक्षा मंत्री को पत्र, सुंदर नगरी, किराड़ी और रोहिणी में बंद नए सरकारी स्‍कूल खोलने की मांग

दिल्‍ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने दिल्‍ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में आतिशी ने सुंदर नगरी, किराड़ी और रोहिणी में बंद नए सरकारी स्कूलों को जल्द खोलने की मांग की है. आतिशी ने दिल्‍ली सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अरविंद केजरीवाल ने विश्वस्तरीय स्कूल बनवाए, लेकिन शिक्षा विरोधी भाजपा सरकार ने इन स्कूलों में छात्रों को दाखिला नहीं दिया. वहीं दिल्‍ली के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को शिक्षा माफिया के हाथों लुटने को दिल्‍ली की भाजपा सरकार मजबूर कर रही है. आतिशी ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद को पत्र लिखकर कहा कि रोहिणी सेक्टर 27, सुंदर नगरी और किराड़ी में बने दिल्ली सरकार के तीन स्कूल भवन पूरी तरह तैयार हैं, उनमें मौजूदा शैक्षणिक सत्र में अभी तक दाखिले शुरू नहीं हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here