केरल तट के पास जहाज पर लगी आग, विस्फोट की सूचना, 18 लोगों को कोस्टगार्ड ने बचाया

केरल तट पर जलते हुए कंटेनर जहाज से 18 चालक दल के सदस्यों को कोस्टगार्ड ने बचा लिया है. बताया जा रहा है कि इस शिप पर 22 चालक दल के सदस्‍य थे, जिनमें से 4 लापता बताए जा रहे हैं. वहीं, 5 घायल हुए हैं. रक्षा सूत्रों ने बताया कि केरल तट के पास सिंगापुर के ध्वजवाहक कंटेनर जहाज एमवी वान हाई 503 पर सोमवार सुबह विस्फोट होने की सूचना है. यह जानकारी एक रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने यहां दी. निचले डेक पर विस्फोट की सूचना सबसे पहले सुबह करीब 10.30 बजे मुंबई स्थित समुद्री परिचालन केंद्र द्वारा कोच्चि स्थित समुद्री परिचालन केंद्र को दी गई. यह जहाज 270 मीटर लंबा और 12.5 मीटर व्यास वाला है और यह सात जून को कोलंबो से मुंबई के लिए रवाना हुआ था और इसके 10 जून को पहुंचने की उम्मीद थी. पीआरओ ने कहा, ‘नौ जून 25 को सुबह लगभग 10:30 बजे, एमओसी (कोच्चि) को एमओसी (मुंबई) से एमवी वान हाई 503 पर निचले डेक पर विस्फोट होने के बारे में सूचना मिली. यह जहाज सिंगापुर का एक ध्वजवाहक कंटेनर जहाज है, जो 270 मीटर लंबा और 12.5 मीटर व्यास का है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here