मामले को निष्‍कर्ष तक ले जाएंगे… राजा रघुवंशी मर्डर पर बोले मेघालय सीएम कॉनराड संगमा

Raja Raghuvanshi Murder: इंदौर के राजा रघुवंशी की शिलॉन्‍ग में हत्‍या की देशभर में चर्चा है. इस हत्‍याकांड को लेकर बड़े खुलासे हो रहे हैं और लोगों में इस मामले को लेकर कई तरह के सवाल हैं. अब इस मामले में मेघालय के मुख्‍यमंत्री कॉनराड संगमा ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्‍यू में कहा कि इस मर्डर के कारण राज्‍य की बदनामी हुई है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि राज्य की पुलिस “हनीमून मर्डर” कहे जाने वाले इस मामले को उसके निष्कर्ष तक ले जाएगी. हनीमून के लिए अपनी पत्‍नी के साथ पहुंचे राजा रघुवंशी की मेघालय में हत्‍या कर दी गई थी. मेघालय को बदनाम करने के सवाल पर संगमा ने कहा, “यह बहुत ही गलत हुआ. यह गलत है कि लोगों ने इस मामले में मेघालय और मेघालय के लोगों को बदनाम किया और यहां तक की नॉर्थ- ईस्‍ट के लोगों को बदनाम किया.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here