मुंबई लोकल ट्रेन: हादसे में रोजाना 7 लोगों की हो रही मौत, कैसे लगेगी रोक?

मुंबई के पास ठाणे में लोकल ट्रेन में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. जहां ट्रेन से गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई. ये हादसा दीवा और मुंब्रा स्टेशन के बीच हुआ. रेलवे पुलिस के मुताबिक यह हादसा तब हुआ, जब दो ट्रेन क्रॉस कर रही थी और एक ट्रेन ने जर्क लिया. उस समय ट्रेन में लटके हुए लोगों का बैलेंस बिगड़ गया और लोग ट्रेन से गिर गए. रेलवे इस हादसे की जांच की रही है. वहीं इस हादसे के बाद रेलवे ने तय किया है कि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटना ना हो, इसके लिए अब से जितने भी ट्रेन सेट मुंबई सब अर्बन के लिए तैयार होंगे, उसमें ऑटोमेटिक दरवाजे का इंतजाम किया जाएगा.मुंबई में लोकल ट्रेन में रोजाना करीब 75 लाख लोग सफर करते है. सेंट्रल रेलवे मुंबई उपनगरीय में 1810 ट्रेनों का संचालन करता है, जिसमें प्रतिदिन 70 लाख पैसेंजर सफर करते है. वहीं वेस्टर्न उपनगरीय 1394 ट्रेनों का संचालन करता है, जिसमें 35 लाख पैसेंजर सफर करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here