एक मां के लिए अपने बेटे की मौत से बड़ा कोई सदमा नहीं है. राजा रघुवंशी की मां के लिए भी बेटे की मौत तोड़ देने वाली है. राजा की मां ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में अपने बेटे के मर्डर को लेकर कहा है कि मैं सोनम से पूछूंगी कि राजा के साथ गई थी तो अकेले कैसे लौट आई. साथ ही राजा की मां उमा रघुवंशी ने सीबीआई जांच की भी मांग की. उन्होंने कहा कि यदि सोनम गलत हो तो उसे फांसी की सजा होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने अपने बेटे को याद करते हुए कहा कि राजा सोनम के साथ बहुत ही खुश था, उसने कभी नहीं कहा कि उसे सोनम से कोई दिक्कत है. उन्होंने कहा कि पुलिस से जैसी मदद चाहते थे, वैसी पुलिस से मदद नहीं मिल रही थी. उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि सीबीआई जांच हो. सीबीआई जांच होगी तो जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि सोनम गलत निकलेगी तो उसे सजा मिलेगी, यदि वह गलत नहीं है तो उसे सजा नहीं मिलेगी