उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) अमिताभ यश ने एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान कहा कि यूपी पुलिस इस केस में जांच टीम का हिस्सा नहीं है. इसीलिए हमने सोनम से सीधे तौर पर कोई सवाल नहीं किया, लेकिन जहां तक जानकारी मिल पायी, उससे लगता है कि सोनम पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रही थी. उन्होंने कहा कि सोनम बहुत शातिर और क्रूर है, उसे लगा कि वो क्राइम करके बच जाएगी.