बुधवार देर शाम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के छपार थाना क्षेत्र के दतियाना गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी की घटना सामने आई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. पुलिस को मिली सूचना के अनुसार, गांव के ही विनोद नेता नामक व्यक्ति को उसी गांव के युवक दीपक ने गोली मारकर घायल कर दिया.