राजा रघुवंशी हत्याकांड… ये कहानी अब सिर्फ एक मर्डर केस नहीं रही. ये एक जाल है – धोखे, पैसों और हवाला कारोबार का. राजा रघुवंशी की हत्या (Raja Raghuvanshi Murder Case) में अब तक सिर्फ पांच नाम गूंज रहे थे, जोकि सोनम, राज, विशाल, आकाश और आनंद थे. लेकिन अब इस केस में एक और चेहरा सामने आया है. एक ऐसा नाम, जिसने इस केस को और भी उलझा दिया है. वह नाम है जितेंद्र रघुवंशी का.