“जी 7 समिट में पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को लेकर बहुत बड़ी बात कर दी है. उन्होंने कहा कि जी 7 पहले जी 8 होता था, मगर ओबामा और ट्रूडो ने रूस को बाहर कर दिया. इसके चलते ही युद्ध देखने को मिल रहा है. अगर मैं उस समय राष्ट्रपति होता तो रूस को बाहर नहीं होने देता.”डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के पीएम के सामने कहा, “G7 भागीदारों के साथ बैठक का बहुत बेसब्री से इंतजार है और आपका बहुत आभारी हूं मार्क. मैं इसकी सराहना करता हूं और हमने बहुत अच्छे संबंध विकसित किए हैं और हम व्यापार और कई अन्य चीजों के बारे में बात करने जा रहे हैं और हमारे पास लोगों का एक पूरा ग्रुप है, कुछ व्यापारी और कुछ अन्य लोग, मैं अपने शीर्ष अर्थव्यवस्था के लोगों को यहां लाया हूं.””