प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 Summit में भाग लेने के लिए कनाडा के कैलगरी पहुंच गए हैं, उन्हें कनैनिस्किस में हो रहे G-7 समिट में हिस्सा लेना है. 15 जून को पीएम मोदी 3 देशों की चार दिवसीय दौरे पर रवाना हुए थे. पीएम मोदी साइप्रस से कनाडा पहुंचे है. बीते एक दशक में प्रधानमंत्री मोदी की ये पहली कनाडा यात्रा है. वो वहां कई अहम मुद्दों पर दुनिया भर के बड़े नेताओं से चर्चा कर सकते हैं. ये समिट ऐसे समय हो रही है, जब दुनिया में एक तरफ़ रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है तो दूसरी तरफ इजरायल और ईरान के बीच जंग चल रही है. इसके पहले गाजा में चली इजरायली कार्रवाई पर दुनिया भर की नजर रही है.खास बात यह है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद यह पीएम मोदी की पहली विदेश यात्रा है. जी-7 समिट में पीएम मोदी जर्मनी, कनाडा, इटली और यूक्रेन के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. यहां पढ़ें पीएम मोदी के जी-7 समिट से जुड़े पल-पल के अपडेट्स.