इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस मामले रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस इस सनसनीखेज घटना की कड़ियां जोड़ने में लगी है. इस बीच सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. राजा की हत्या में एक नहीं, दो हथियार इस्तेमाल हुए थे. पुलिस ने दूसरा हथियार भी बरामद कर लिया है. इसके अलावा इस पूरा मामले में एक नए शख्स की भी एंट्री हुई है, जिससे सोनम घंटों बातें किया करती थी.मेघालय पुलिस की जांच में सामने आया है कि सोनम रघुवंशी एक संदिग्ध युवक संजय वर्मा से फोन पर घंटों बातें किया करती थी. 1 मार्च से लेकर 25 मार्च के बीच सोनम ने संजय वर्मा को 234 बार कॉल की थी. अब देखने की बात ये है कि संजय वर्मा कौन हैं और राजा रघुवंशी मामले में क्या उनका कोई रोल था? संजय वर्मा को कॉल करने पर फिलहाल उनका नंबर स्विच ऑफ जा रहा है.