गंगनहर का हीरो… कौन है ‘जलवीर’ मोनू, जिसने अब तक 600 लोगों को डूबने से बचाया

मोनू गंगनहर में डूबे हुए लोगों को बचाने के लिए लगभग 4 से 5 मिनट तक पानी के अंदर गोता लगाते हैं. वह करीब 40 फीट गहरी गंगनहर में बिना किसी डर के पानी के अंदर जाकर डूबे हुए शख्स को तलाश करते हैं. मोनू ने कोई खास ट्रेनिंग नहीं ली है, लेकिन अपने पिता से विरासत में मिले हुनर और अनुभव के बल पर वह बड़े-बड़े तैराक और गोताखोरों को मात दे रहे हैं.दायां इंजन चेंज किया, बाएं को चेक किया’: ड्रीमलाइनर विमान दुर्घटना पर एयर इंडिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here