उत्तर प्रदेश के इटावा में एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां पर यादव जाति के भागवताचार्य व्यास मुकुट मणि का ब्राह्मण समाज ने चोटी काटकर वीडियो वायरल किया है. बताया जा रहा है कि भागवत कथा बाच रहे व्यास, जाति विशेष के नहीं थे इसलिए उनकी चोटी काट दी गई और उनका वीडियो वायरल किया गया. भागवताचार्य ने बताया कि बाल काटने के बाद 5 घंटे तक उन्हें बंधक बनाकर रखा गया. वीडियो वायरल हुआ है उसमें नजर आ रहा है कि कैसे क्षेत्रवासी कथावाचक पर एक महिला के पैर छूने का दबाव बनाते दिख रहे हैं. क्षेत्रवासियों की तरफ से भागवताचार्य की चोटी काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गांव के ब्राह्मणों ने भागवत करने आए यादव जाति के व्यास के साथ उनके सहयोगियों की भी चोटी काटी और उनका भी अपमानित किया. पीड़ित भागवताचार्य अपने सहयोगियों व सांसद को लेकर एसएसपी ब्रजेश कुमार से मिले और दोषियों के विरुद्ध तहरीर दी.