एक बाइक, 10 सवार…बंदे का भयंकर देसी जुगाड़, देख लोगों का झन्नाया दिमाग

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. यह हैरानी भी जायज है, क्योंकि वीडियो में एक पूरी फैमिली एक ही बाइक पर सफर करती नजर आ रही है. जी हां, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से सामने आए इस वीडियो में कुल 10 लोग एक ही बाइक पर सवार हैं और वह भी पूरे कॉन्फिडेंस के साथ. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाइक चला रहा है, उसके पीछे दो महिलाएं और एक बच्चा बैठे हैं, यानि बाइक पर कुल चार लोग नजर आ रहे हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इस बाइक के पीछे एक देसी जुगाड़ की गई ट्रॉली भी जोड़ी गई है, जिसमें छह छोटे बच्चे बैठे हैं. इस ट्रॉली को इतनी सफाई से बाइक में फिट किया गया है कि देखने वाले कुछ पल के लिए चकित रह जाते हैं.वीडियो को एक ऑटो में बैठे व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया और अब यह इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. इस जुगाड़ू बाइक राइड को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है. इंस्टाग्राम पर @soo_funny_memes नाम के अकाउंट ने इस वीडियो को शेयर किया है और यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो (Viral Pakistani Jugaad) देख चुके एक यूजर ने लिखा, ऐसे मां-बाप को तो जेल में डाल देना चाहिए. बच्चों की जिंदगी से खेल रहे हैं. वहीं एक अन्य ने कहा, ऐसा सीन सिर्फ पाकिस्तान में ही देखा जा सकता है. किसी ने इस जुगाड़ को ‘मौत का सामान’ तक कह दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here