महाराष्ट्र के ठाणे में नगर निगम ने दूसरे दिन भी ध्वस्तीकरण अभियान चलाया. बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर खान कंपाउंड में अंडरवर्ल्ड से जुड़ी करीब 17 अवैध इमारतों को गिराया जा रहा है. इन इमारतों में रहने वाले लोगों ने अभियान को लेकर नाराजगी जताई. एनडीटीवी की टीम मौके पर पहुंची तो लोगों ने कहा कि हमने मेहनत की कमाई से लाखों रुपये खर्च करके ये फ्लैट खरीदे हैं. बारिश के मौसम में हमें बेघर कर दिया गया है. हमारे साथ बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं हैं. ऐसे में हम कहां जाएंगेनगर निगम की कार्रवाई पर लोगों ने अपनी चिंता जाहिर की और सवाल उठाए. इमारतों में रहने वाले लोगों ने एनडीटीवी से बातचीत में दावा किया कि उनके पास फ्लैट के सभी दस्तावेज हैं. कई लोगों ने तो पिछले छह महीने में अपनी मेहनत की कमाई से 18 लाख, 15 लाख रुपये देकर फ्लैट खरीदे हैं. कई लोगों ने आरोप लगाए कि ठाणे नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से ही ये सब हुआ है. उन लोगों ने इससे पैसे कमाए और अब हमें बेघर कर रहे हैं.