उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में स्थित प्रसिद्ध बाबा विश्वनाथ मंदिर गंगा किनारे स्थित है. यह भगवान शिव को समर्पित मंदिर है, जो हिंदूओं के लिए सबसे पवित्र स्थानों में से एक है. साथ ही यह मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. इस प्राचीन मंदिर के मुख्य देवता को श्री विश्वनाथ और विश्वेश्वर के नाम से जाना जाता है. यहां प्राचीन काल से शिव भक्त पूजा अर्चना करते आ रहे हैं. मान्यता है सच्चे मन से इनकी पूजा-अर्चना करने और गंगा नदी में स्नान करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. यहां पर भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. वाराणसी को प्राचीन काल में काशी कहा जाता था, इसलिए इस मंदिर को काशी विश्वनाथ मंदिर कहा जाता है.