मुंबई को मिलेगी बड़ी राहत! शीव और बेलासिस उड्डाणपुल का काम तय समय में होंगे पूरे!

मुंबई की जर्जर और भीड़भाड़ भरी ट्रैफिक व्यवस्था को राहत देने वाले शीव (सायन) और बेलासिस रेलवे उड्डाणपुल के पुनर्निर्माण कार्य को तय समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त अभिजीत बांगर ने दिए हैं. मुंबई महापालिका मुख्यालय में आज हुई संयुक्त बैठक में बांगर ने कहा कि बेलासिस पुल का काम 15 दिसंबर 2025 तक और शीव पुल का काम 31 मई 2026 तक हर हाल में पूरा होना चाहिए. बैठक में यातायात पुलिस के संयुक्त आयुक्त अनिल कुंभारे, रेलवे और बीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here