पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक लॉ छात्रा से कॉलेज परिसर में गैंगरेप किए जाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें अदालत में पेश करने के बाद चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस में दर्ज एफआईआर में पीड़िता ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने बताया कि जब उसने मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया, तो उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया.पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि सामूहिक बलात्कार के दौरान उसका वीडियो भी बनाया गया. तीनों आरोपियों ने रेप की मोबाइल फुटेज अपने पास रख ली और धमकी दी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी से बात की, तो वे इसे इंटरनेट पर डाल देंगे.