मैट्रिमोनियल साइट’ के जरिए दोस्ती, 9 महीने की लिव इन रिलेशन …फिर 64 लाख ठग कर फरार हुआ ठग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती के साथ दोस्ती करने, शारीरिक संबंध बनाने और 64 लख रुपए ठगने कि आरोपी युवक नेहुल सुराना को सर्विलांस और मुखबिरी के आधार पर रेडीशन होटल सेक्टर-55, नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है. मेट्रोमोनियल व सोशल मीडिया साईट पर हाई प्रोफाईल बनाकर अपने आप को अनमैरिड या तालाकशुदा बताकर वादी युवती से दोस्ती की फिर शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फसाकर 64 लाख की ठगी की थी. पुलिस के गिरफ्त मे आया ठग नेहुल सुराना राजस्थान का रहने वाला है. मूल रूप से मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली युवती सेक्टर 56 में रहती है. वह सेक्टर 62 की एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करती है. उसकी मुलाकात अगस्त 2024 में मेट्रोमोनियल साइट पर जयपुर जवाहर नगर के नेहुल सुराना से हुई थी. उसने खुद को रिटायर्ड अधिकारी बताया. युवती को नेहुल की प्रोफाइल पसंद आने पर एक रेस्त्रा में मिले. युवक ने सेक्टर 18 के रेडीसन ब्लू होटल में जल्द शादी करने का वादा किया. दोनों कई जगह पर घूमने भी गए. फिर नोएडा में ही लिवइन रिलेशन में साथ-साथ रहने लगे.बाइट : सुमित शुक्ला एडिशनल डीसीपी नोएडा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here