रूस ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता दे दी है. रूसी संघ के राजदूत दिमित्री झिरनोव ने आईईए-विदेश मंत्री मावलवी अमीर खान मुत्ताकी से मुलाकात की. बैठक के दौरान, रूसी संघ के राजदूत ने आधिकारिक तौर पर अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात को मान्यता देने के अपने सरकार के फैसले से अवगत कराया. तालिबान के विदेश मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में पुष्टि की कि औपचारिक रूप से अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता देने के रूसी संघ के फैसले से अवगत करा दिया है.रूस धीरे-धीरे तालिबान के साथ संबंध बना रहा है. रिपोर्ट के अनुसार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तालिबान को आतंकवाद से लड़ने में सहयोगी बताया है