नवी मुंबई से एक दिल को छू लेने वाली घटना सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों को भावुक भी कर दिया और गुस्से से भर भी दिया. एक नवजात बच्ची को उसके माता-पिता ने एक टोकरी में रखकर छोड़ दिया और उसके साथ एक हाथ से लिखा हुआ इमोशनल नोट भी छोड़ा. इस घटना की तस्वीरें रेडिट (Reddit) पर वायरल हो रही हैं. रेडिट यूजर ने बताया कि यह बच्ची नवी मुंबई के पास एक सुनसान जगह पर टोकरी में मिली थी. बच्ची के साथ एक लेटर भी था, जिसमें उसके माता-पिता ने दिल तोड़ देने वाली बातें लिखी थीं. उन्होंने लिखा, हमें माफ कर देना…हम मजबूर हैं…एक दिन तुम्हें वापस लेने जरूर आएंगे. इस नोट ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है.वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि, एक नन्हीं बच्ची टोकरी में कपड़े में लिपटी हुई सो रही है. उसके सामने ही एक नोट रखा हुआ है, जो शायद उसके माता-पिता ने लिखा है. इस तस्वीर को रेडिट के r/indiasocial पेज पर @skkkrtt-skkkrtt नामक यूजर ने पोस्ट किया है. पोस्ट में लिखा गया, नवी मुंबई में एक नवजात बच्ची को टोकरी में पाया गया, साथ में मिला एक लेटर…हमें खेद है.