उत्तर प्रदेश के हापुड़ में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी हादसे का शिकार हो गईं. उनके काफिले में चल रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस हादसे में मंत्री गुलाबो देवी घायल हो गई हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.बताया जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी मंगलवार शाम करीब 3 बजे दिल्ली से बिजनौर जा रहीं थीं. जैसे ही उनकी गाड़ियों का काफिला दिल्ली-लखनऊ हाईवे एनएच-9 पर पहुंचा, तभी हापुड़ में पिलखुवा स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पार करते ही काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं. घटना के सामने आए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि हाइवे पर मंत्री गुलाब देवी के काफिले के आगे चल रही गाड़ी अचानक ब्रेक लगाकर रुक गई थी. इसकी वजह से मंत्री को एस्कॉर्ट कर रही गाड़ियों को भी रुकना पड़ा.