मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फायरिंग की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है. यह कैप्स कैफे (KAP’s CAFE) कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे इलाके हैं. कुछ दिन पहले ही इसका उद्घाटन हुआ था. एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार में बैठा शख्स विंडो से कई राउंड फायरिंग करते नजर आ रहा है. जिस हरजीत सिंह लड्डी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, वो आखिर है कौन, आइए बताते हैं. हरजीत सिंह लड्डी का दावा है कि कपिल शर्मा ने कुछ दिन पहले निहंग सिखों की ड्रेस का मजाक उड़ाया था. वह इसी बात से नाराज है. उसने कई बार कपिल शर्मा के मैनेजर से बात करने की कोशिश की, लेकिन मैनेजर से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला तो उसे कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग कराई. उसने यह भी धमकी दी है कि कपिल शर्मा ने अगर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो अंजाम इससे भी बुरा होगा.