ओडिशा के बालासोर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक छात्रा ने कॉलेज के अंदर ही खुद को आग लगा ली. आरोप है कि कॉलेज में विभागाध्यक्ष द्वारा यौन संबंध बनाने की बार-बार मांग करने और भविष्य बर्बाद करने की धमकी के बाद छात्रा ने ये कदम उठाया. छात्रा 95 फीसदी झुलस चुकी है. उसे बचाने की कोशिश करने वाला एक छात्र भी 70 फीसदी झुलस गया है.पुलिस ने कॉलेज के विभागाध्यक्ष समीर कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया है. उच्च शिक्षा विभाग ने आरोपी हेड ऑफ द डिपार्टमेंट और कॉलेज के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया है. राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यबंशी सूरज ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.