बांग्‍लादेश की आम वाली ‘खास’ डिप्‍लोमैसी… यूनुस ने PM मोदी को भिजवाए 1000 किलो आम

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आम भेजे हैं. ये आम सोमवार को पहुंचने वाले हैं. यूं तो आम हर बार भेजे जाते हैं लेकिन इस बार जब दोनों देशों के बीच रिश्‍ते ठीक नहीं हैं तो इन आमों का आना खास हो गया है. बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से मिले यूनुस को पीएम मोदी की तरफ से भारत विरोधी बयानबाजी और पूर्वोत्तर पर उनकी टिप्पणियों के लिए कड़ा संदेश दिया गया था. वैसे मुहम्मद यूनुस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री को भी आम भेजे गए हैं. हरिभंगा आम बांग्लादेश से आने वाले आमों की एक उच्च-गुणवत्ता वाली किस्म है. आम भेजने की प्रथा पिछली सरकारों के समय से चली आ रही है. बताया जा रहा है कि हरिभंगा की 1,000 किलोग्राम की खेप सोमवार को नई दिल्ली पहुंचेगी. ये आम कुछ दिनों में भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय के गणमान्य व्यक्तियों, राजनयिकों और बाकी अधिकारियों के साथ भी साझा किए जाएंगे. अंतरिम सरकार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आम भेज रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here