Home Uncategorized UP पुलिस का ‘ऑपरेशन लंगड़ा’: योगी सरकार में 9 हजार अपराधियों के...

UP पुलिस का ‘ऑपरेशन लंगड़ा’: योगी सरकार में 9 हजार अपराधियों के पैर में लगी गोली

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर पर आज क़ानून व्यवस्था को लेकर मीटिंग हुई. बैठक का एजेंडा संगठित अपराध और महिला की सुरक्षा रहा. सीएम योगी ने बैठक में मौजूद अफ़सरों से कांवड यात्रा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने के निर्देश दिए. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार क़ानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते रहे हैं. पर आँकड़े कुछ और ही कहानी बताते हैं2017 में सत्ता संभालते योगी ने लॉ एंड ऑर्डर पर शुरू किए कामसाल 2017 में यूपी में सत्ता सँभालते ही योगी आदित्यनाथ ने बेहतर क़ानून व्यवस्था को पहले एजेंडे पर रखा. महिलाओं के साथ छेड़खानी रोकने के लिए आपरेशन मजनू शुरू हुआ. एसटीएफ को माफ़िया और पेशेवर अपराधियों को खिलाफ एक्शन की ज़िम्मेदारी दी गईं. सीएम योगी के फार्मूले “अपराधियों की जगह जेल में है या फिर ऊपर” पर यूपी पुलिस काम करने लगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version