छांगुर धर्मांतरण केस: बलरामपुर कोर्ट के कर्मचारी की गिरफ्तारी, कई अफसर भी ATS के रडार पर

छांगुर के अवैध धर्मांतरण केस में एक सरकारी कर्मचारी की भी गिरफ़्तारी हुई है. यूपी एटीएस ने रविवार को राजेश उपाध्याय को लखनऊ से अरेस्ट किया. जो कि बलरामपुर कोर्ट के कर्मचारी है. छांगुर और उसके सहयोगियों के लिए तमाम तरह के सरकारी काग़ज़ वहीं तैयार करते थे. यूपी एटीएस की एक रिपोर्ट के बाद राजस्व और पुलिस विभाग के कई अफसर भी रडार पर हैं. इस लिस्ट में दो आईपीएस और एक आईएएस अधिकारी भी है. बलरामपुर कोर्ट में राजेश उपाध्याय साल 2022 से 2024 तक तैनात रहे. गिरफ़्तारी के बाद वे जेल भेज दिए गए पर उससे पहले पूछताछ में छांगुर और उसके सहयोगियों को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. उन्होंने उन अफ़सरों के बारे में बताया है कि जो छांगुर के गलत कामों में उसकी मदद करते थे. अवैध धर्मांतरण से लेकर जमीन की ख़रीद बिक्री में सरकारी कर्मचारी और अधिकारी उससे मिले हुए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here