सावन का दूसरा सोमवार: काशी विश्वनाथ से लेकर महाकाल तक…बम-बम भोले की गूंज

भगवान शंकर का अतिप्रिय माना जाने वाला श्रावण मास का आज दूसरा सोमवार है. देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है. सभी शिवालयों पर भक्तों की लंबी कतारें हैं. श्रद्धालु धूप-दीप और मंत्रोच्चारण के बीच भगवान शिव की पूजा-अर्चना में लीन हैं. सुबह से ही मंदिरों में ‘बम-बम भोले’, ‘हर-हर महादेव’ के स्वर लोगों को ऊर्जा भर रहा है. काशी विश्वनाथ, महाकाल, बाबा बैद्यनाथ, मुक्तेश्वर नाथ, नागेश्वरनाथ , मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ सहित कई मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए शिव भक्त वैशाली के पहलेजा घाट से जल उठाकर पैदल करीब 40 किलोमीटर की दूरी तय कर मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ धाम पहुंचते हैं और जलाभिषेक करते हैं. प्रशासन की तरफ से अत्यधिक भीड़ होने के कारण अरघा के माध्यम से जलाभिषेक कराया जा रहा है. कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए भी प्रशासन ने अपनी तैयारी कर रखी है. सावन के दूसरे सोमवार में अमूमन हर साल बाबा गरीब नाथ मंदिर में करीब 3 से 4 लाख श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचते हैं. इस साल भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here