भारतीय पिता और रूसी मां के बीच वैवाहिक विवाद के चलते बच्चे की कस्टडी के मामले में दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि रूसी महिला बच्चे के साथ रूस पहुंच गई है. वो बिहार, नेपाल और यूएई के रास्ते 16 जुलाई को रूस पहुंच गई. सुप्रीम कोर्ट ने हैरानी जताई कि आखिरकार वो देश छोड़कर कैसे गई? क्या इसमें रूसी दूतावास से मिलीभगत है? सुप्रीम कोर्ट में बताया गया कि रशिया की दुल्हनिया यानी विक्टोरिया बसु अपने नाबालिग बच्चे के साथ भारत की सरहद से बाहर चली गई है. अब सरकार राजनयिक तरीकों से उसे वापस लाने की प्रक्रिया शुरू करेगी. केंद्र सरकार की ओर से एएसजी ऐश्वर्या भाटी ने बताया कि उसके देश छोड़ कर जाने की पुष्टि हो गई है.सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये गंभीर अवमानना का केस है? रूसी दूतावास की भूमिका की भी जांच हो. दिल्ली पुलिस ने कहा, हम जांच कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया कि पासपोर्ट कोर्ट में जमा है तो क्या दूतावास के किसी अफसर की मदद से डुप्लीकेट पासपोर्ट बना? मामले की आगे जांच की जाए. भारत से नेपाल- यूएई और रूस बिना दूतावास की मदद से हवाई जहाज से जाना कैसे मुमकिन है?