आज NDA में हैं तो कल महागठबंधन में जा सकते हैं… जेडीयू सांसद का SIR पर चौंकाने वाला बयान

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (special intensive revision – SIR) को लेकर संसद और बिहार विधानसभा में लगातार हंगामा हो रहा है. विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर रोज़ाना विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. इस बीच बिहार के बांका लोकसभा क्षेत्र से जेडीयू के सांसद गिरिधारी यादव ने चुनाव आयोग और SIR की प्रक्रिया पर सवाल उठाया है.’चुनाव आयोग ने कम समय दिया’एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में गिरिधारी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने SIR के लिए बहुत कम समय दिया, जिसकी वजह से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि ग़रीब और अनपढ़ लोगों के प्रति चुनाव आयोग को अपना दायित्व निभाना चाहिए. जेडीयू सांसद ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग व्यवहारिकता को नहीं समझता है और उसे SIR की प्रक्रिया के लिए और ज़्यादा समय देना चाहिए था. बांका से सांसद ने SIR प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोकसभा में इसी मतदाता सूची के आधार पर चुनाव हुआ था, इसलिए इसी सूची से विधानसभा चुनाव क्यों नहीं हो सकता? उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव फर्जी मतदाता सूची के आधार पर हुआ था तो उनका चुनाव भी अवैध है और अगर ऐसा है तो वो इस्तीफ़ा देने को तैयार हैं.’छह महीने तक चले SIR की प्रक्रिया’गिरिधारी यादव ने बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग को SIR की प्रक्रिया को कम से कम छह महीने तक करना चाहिए ताकि योग्य मतदाताओं को ज़रूरी दस्तावेज़ जमा करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके और उन लोगों के नाम हटाए जा सकें, जिनके पास वैध मतदान का अधिकार नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here