नहीं रहे रेसलिंग के दुनिया के मशहूर रेसलर हल्क होगन, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन- रिपोर्ट

मशहूर रेसलर हल्क होगन इस दुनिया में नहीं रहे. उनका 71 साल की उम्र में निधन हो गया है. टीएमजेड स्पोर्ट्स के अनुसार हल्क होगन की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. हल्क होगन, जिनका असली नाम टेरी जीन बोलिया है, एक विश्व प्रसिद्ध रेसलर, अभिनेता और टीवी स्टार थे. उनका जन्म 11 अगस्त 1953 को अमेरिका के फ्लोरिडा में हुआ था. 70 साल से अधिक उम्र में भी वह रेसलिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम था. होगन ने 1980 और 1990 के दशक में डब्ल्यूडब्ल्यूई (तब डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उनकी लाल-पीली पोशाक, लंबे सुनहरे बालहल्क होगन ने छह बार डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती और रेसलमेनिया जैसे बड़े आयोजनों में हिस्सा लिया. उन्होंने एंड्रे द जायंट, रैंडी सैवेज और द रॉक जैसे रेसलर्स के साथ यादगार मुकाबले किए. रेसलिंग के अलावा, हल्क होगन ने फिल्मों और टीवी शो में भी काम किया, जैसे “रॉकी III” और “थंडर इन पैराडाइज”. उनकी हंसी-मजाक और जोशीली शख्सियत ने उन्हें हर उम्र के फैंस का पसंदीदा बनाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here