Home लाइफ स्टाइल इनक्यूबेटिंग बिजनेस से अदाणी एंटरप्राइजेज की नई उड़ान, पहली तिमाही में EBITDA...

इनक्यूबेटिंग बिजनेस से अदाणी एंटरप्राइजेज की नई उड़ान, पहली तिमाही में EBITDA 5% बढ़कर 2,800 करोड़ हुआ

अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने गुरुवार को बताया कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में इनक्यूबेटिंग बिजनेस से EBITDA सालाना आधार पर 5 प्रतिशत बढ़कर 2,800 करोड़ रुपए हो गया है और इसका योगदान तिमाही नतीजों में बढ़कर 74 प्रतिशत हो गया है.कंपनी ने 30 जून को समाप्त तिमाही के लिए 3,786 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड EBITDA और 1,466 करोड़ रुपए का कर से पहले मुनाफा दर्ज किया है. इस दौरान कंपनी की कुल आय 22,437 करोड़ रुपए रहीअदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, “अदाणी एंटरप्राइजेज ने खुद को दुनिया के सबसे सफल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्क्यूबेटर्स में से एक के रूप में स्थापित किया है. हमारे इन्क्यूबेटिंग बिजनेस से EBITDA योगदान में पर्याप्त वृद्धि हमारे ऑपरेशनल मॉडल की ताकत और आगे बढ़ने की क्षमता को दर्शाती है.”कंपनी ने बताया कि इस मजबूत परफॉर्मेंस में सबसे ज्यादा योगदान एयरपोर्ट बिजनेस का रहा है, जिसके EBITDA में सालाना आधार पर 61 प्रतिशत की असाधारण वृद्धि हुई है और यह 1,094 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version